बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां बनी है चर्चा का विषय

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां बनी है चर्चा का विषय

वेब-डेस्क :- साल 2025 में क्या होने वाला है? इसको लेकर कई भविष्यवक्ताओं ने कई भविष्यवाणियां की हैं। इनमें बुल्गारिया की बाबा वेंगा का नाम भी शामिल है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों के बीच एक बार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि बाबा वेंगा की अधिकतर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। उनकी सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई हैं।

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। उन्होंने दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं।

बाबा वेंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत हो जाएगी। उनका दावा है कि साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ेगा, जिससे महाद्वीप की आबादी में भारी कमी होगी। उन्होंने कहा कि साल 2025 में बड़ी आपदाएं आएंगी।

बाबा वेंगा की तीन भविष्यवाणियां सच साबित होती दिख रही हैं। यूरोप के दो देशों रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, जिसका कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के बाद भी अभी तक रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर कोई समझौता नहीं हो पाया है। इस बातचीत के बीच भी दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

यह भी पढ़े …

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने नवरात्रि में किया माता की चौकी का आयोजन

एआई को लेकर बड़ा दावा

बाबा वेंगा ने कहा था कि विज्ञान और तकनीक में टेलीपैथी के साथ-साथ नैनोटेक्नोलॉजी का भी विकास होगा। यह टेक्नोलॉजी इंसान के अंत की वजह बनेंगी। अगर देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से स्कैम और गलत कार्यों में बढ़ोत्तरी हो गई है।

दुनियाभर में बढ़ेगी गर्मी

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, ध्रुवीय बर्फ पिघलने से समुद्र का जलस्तर बढ़ेगा और दुनियाभर में बढ़ेगी। बाबा वेंगा की यह भी भविष्यवाणी सच होती दिख रही है, क्योंकि ध्रुवीय बर्फ तेजी से पिघल रहे हैं और समुद्र का जलस्तर भी बढ़ रहा है। दुनियाभर में गर्मी हर साल नए रिकाॅर्ड स्थापित कर रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके देश दुनियां धर्म आध्यात्म और राशिफल