वेब -डेस्क :- WhatsApp Meta के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए 5 शानदार फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ये नए अपडेट न सिर्फ चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे, बल्कि यूजर्स की सुविधा को भी बढ़ाएंगे। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में विस्तार से।
1. कलरफुल चैट थीम – चैटिंग बनेगी और मजेदार!
WhatsApp यूजर्स अब अपनी चैट को पर्सनलाइज कर सकते हैं। कंपनी ने 20 नए कलरफुल थीम्स और 30 वॉलपेपर ऑप्शंस जोड़े हैं, जिससे चैटिंग का एक्सपीरियंस और दिलचस्प हो जाएगा।
2. क्लियर चैट नोटिफिकेशन – नोटिफिकेशन मैनेजमेंट होगा आसान
WhatsApp ने नोटिफिकेशन से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए नया फीचर पेश किया है। अब यूजर्स को नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर अनरीड मैसेज को बेहतर तरीके से मैनेज करने का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़े … एचआईवी रोकथाम में नई उम्मीद वार्षिक इंजेक्शन सफल – unique 24 news
3. Meta AI विजेट – AI चैटबॉट अब होगा होम स्क्रीन पर
Meta ने WhatsApp में AI चैटबॉट विजेट जोड़ दिया है, जिससे यूजर्स आसानी से अपने होम स्क्रीन से AI चैटबॉट एक्सेस कर सकते हैं। पर्सनलाइजेशन ऑप्शन में जाकर यूजर्स इसे अपनी होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते हैं।
4. अनरीड चैट काउंटर – Missed मैसेज पर नज़र रखना होगा आसान
अब WhatsApp के चैट फिल्टर में अनरीड चैट काउंटर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स को आसानी से पता चल सकेगा कि कितने मैसेज बिना पढ़े हैं। इससे मैसेज मैनेजमेंट पहले से ज्यादा प्रभावी होगा।
5. वीडियो प्लेबैक स्पीड – लंबी वीडियो देखने का झंझट खत्म!
WhatsApp ने वीडियो प्लेबैक स्पीड कंट्रोल फीचर भी रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स वीडियो को 1.5x और 2x स्पीड पर चला सकते हैं, जिससे लंबे वीडियो को जल्दी देखा जा सकेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….