वेब-डेस्क :- भारत और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल सोमवार को पिता बन गए हैं। पत्नी आथिया ने लड़की को जन्म दिया है। इसकी जानकारी राहुल और आथिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह मैच से ठीक पहले घर लौट गए थे।
निजी कारणों का हवाला देकर लौटे थे घर
राहुल पहली बार दिल्ली टीम में शामिल हुए हैं, लेकिन वह टीम के पहले ही मैच में नहीं खेल पाए। राहुल निजी कारणों का हवाला देकर घर लौट गए थे जिस कारण वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, मैच के दौरान ही उनके पिता बनने की खबर आई। राहुल ने शनिवार शाम तक टीम के साथ अभ्यास किया था, लेकिन वह रविवार को टीम छोड़कर घर लौटे थे। पिछले सीजन तक राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली की जर्सी में उतरेंगे। हालांकि, उन्हें दिल्ली की जर्सी में देखने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि वह विशाखापत्तनम में हो रहे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े …
मंच पर पहुंचते ही फफक कर रोने लगी सिंगर नेहा कक्कड़, विडियो वायरल
केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ की थी। इसके बाद वे 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का वह हिस्सा रहे। 2016 में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर आरसीबी में वापसी की। 2017 में चोट के कारण वह नहीं खेल सके थे। 2018-21 तक वह पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेले। इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की कमान संभालने का मौका मिला। 2022 से 2024 तक वह इस टीम का हिस्सा रहे। राहुल ने पिछले संस्करण के 14 मैचों में 520 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 136.13 का था।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….