रायपुर :- रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र अतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन कमांक 4 अंतर्गत सिविल लाईन वार्ड कमांक 46 के क्षेत्र में आकाशवाणी काली माता मंदिर के समीप उत्कल बस्ती गौरीशंकर मंदिर के पास उत्तर विधायक निधि से नागरिको को जीवन में स्वस्थ परिवेश उपलब्ध कराने 5 लाख रू. की स्वीकृत लागत से शीघ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरदर मिश्रा ने वहा पहुंचकर सिविल लाईन वार्ड पार्षद एव निगम एमआईसी सदस्य श्रीमती संजना सतोष हियाल और जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा सहित जोन 4 कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री दीपक देवागन और उत्कल बस्ती के रहवासी गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओ, महिलाओ, नवयुवको, आमजनो की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया।
यह भी पढ़े :- जल्द ही OTT पर आ रही इस साल की सबसे कामयाब फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ – unique 24 news
रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने जोन 4 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को तत्काल सिविल लाईन वार्ड में गौरीशंकर मंदिर के समीप उत्कल बस्ती मे निर्धारित स्थल पर विधायक निधि से नवीन सार्वजनिक शौचालय निर्माण प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

