विद्युत विभाग का बड़ा एक्शन…! 88 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन

विद्युत विभाग का बड़ा एक्शन…! 88 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन

रायपुर :- राजधानी रायपुर में बिजली बिल की बढ़ती बकाया राशि पर नियंत्रण और लंबे समय से भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई तेज करते हुए विद्युत विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के बरियो वितरण केंद्र में विशेष वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें विभागीय टीम ने सख्त कदम उठाते हुए कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए।

यह भी पढ़ें…….Indigo Crisis: क्योँ भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की हुई ये हालत ? – unique 24 news

23.96 लाख का बकाया

मुहिम के दौरान 88 बड़े बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। इन उपभोक्ताओं पर कुल 23 लाख 96 हजार 988 रुपये बकाया था। अभियान के दौरान ही 24 उपभोक्ताओं ने तत्काल भुगतान कर 9 लाख 19 हजार 563 रुपये जमा किए।

वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई

कार्रवाई मुख्य अभियंता यशवंत शिलेदार के नेतृत्व में की गई। उनके साथ अधीक्षण अभियंता के.एन. सिंह, कार्यपालन अभियंता प्रकाश अग्रवाल, तथा जिले के सभी सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं की संयुक्त टीम सुबह 10 बजे ही बरियो क्षेत्र में पहुंच गई थी। टीम ने घर-घर जाकर बकायादारों की जांच की और निर्धारित नियमों के अनुसार कनेक्शन विच्छेद किए।

अवैध उपयोग पर सख्त चेतावनी

मुख्य अभियंता शिलेदार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, प्रतिदिन सघन वसूली अभियान चलाया जाए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, उनके घरों की शाम में नियमित जांच की जाए। यदि कोई उपभोक्ता अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आसपास से चोरी कर कनेक्शन लेने पर धारा 138 के तहत FIR दर्ज कर न्यायालयीन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उपभोक्ताओं से अपील

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल (Big Action) जमा करें और विभाग के कार्यों में सहयोग दें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने पर आवश्यक कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर