नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों तक गोला-बारूद और हथियार पहुंचाने वाले दो आरोपी यूपी से गिरफ्तार
रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में CPI (माओवादी) को यूपी से हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करते थे.
यह भी पढ़ें…बस्तर दशहरा के लिए रवाना हुई मां दंतेश्वरी की डोली, पुलिस जवानों ने दी सलामी
इस मामले में अब तक कुल 6 गिरफ्तारियां हो चुकी है. इस मामले में पहली बार 4 गिरफ्तारियां पिछले साल जनवरी में हुई थी. आरोपियों से स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था. एनआईए ने इस साल जनवरी में जांच का कार्यभार संभाला. जांच के दौरान पाया की यूपी के सुधीर और सूरज उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई करता है. एनआईए ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने कहा कि यह जोड़ी नियमित नक्सलियों के संपर्क में थी और प्रतिबंधित आतंकवादी समूह का समर्थन करने की साजिश रच रही थी.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
Unique 24 Bharat – YouTube
Like this:
Like Loading...
Related