धमकी देकर SECL पंप ऑपरेटर से 11 लाख की वसूली…

धमकी देकर SECL पंप ऑपरेटर से 11 लाख की वसूली…

कोरबा :- एक एसईसीएल कर्मचारी को झूठे आरोप और नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर एक जालसाज ने ₹11 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताकर कोरबा एसपी और एसईसीएल अधिकारियों का नाम लेकर डराया और किस्तों में बड़ी रकम ऐंठ ली। मामला अब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़े…. तेलगु फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार – unique 24 news

पीड़ित की शिकायत पर सामने आई ठगी की कहानी

पीड़ित दीनदयाल (59 वर्ष), बल्गी कॉलोनी निवासी, एसईसीएल की बल्गी परियोजना में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि सितंबर 2024 में उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को प्रवीण झा, निवासी तैय्यब मस्जिद के पास, बिलासपुर बताया।

आरोपी ने कहा कि दीनदयाल फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है और वह उसकी शिकायत सभी उच्च अधिकारियों तक भेज देगा। नौकरी जाने के डर से जब दीनदयाल ने कारण पूछा तो आरोपी ने 8 लाख रुपये की मांग की और कहा कि वह ‘सब कुछ संभाल’ लेगा।

आरोपी को पहली मुलाकात में दिए पांच लाख रुपये

प्रार्थी ने आरोपी से मिलने की इच्छा जताई, जिस पर आरोपी ने उसे दीपका थाना के पास बुलाया। दीनदयाल, अपने सेवानिवृत्त सहकर्मी सावना के साथ वहां पहुँचे। आरोपी ने खुद के पास दस्तावेज होने और उच्च अधिकारियों से संबंध होने का दावा किया, जिससे डरकर दीनदयाल ने नवंबर 2024 तक कुल 5 लाख रुपये दे दिए।

फिर आया एसपी का नाम, और मांगे 2.5 लाख

23 दिसंबर 2024 को प्रवीण झा ने फिर से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर धमकाना शुरू किया। उसने कहा कि अब कोरबा एसपी को भी संतुष्ट करना पड़ेगा और उसके लिए 2.5 लाख रुपये और देने होंगे। दीनदयाल ने कुछ मोहलत मांगी और जनवरी से जुलाई 2025 तक किश्तों में पूरी राशि दे दी।

अगस्त में दोबारा धमकी, एसईसीएल अधिकारियों के नाम पर मांगे 10 लाख

अगस्त 2025 में आरोपी ने फिर कॉल कर बताया कि उसने पुलिस और एसईसीएल अधिकारियों को शिकायत भेज दी है, और अब वे जांच कर रहे हैं। दावा किया गया कि एसईसीएल के अधिकारी 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। इस पर दीनदयाल ने असमर्थता जताई, लेकिन डर का फायदा उठाकर आरोपी ने 2.5 लाख रुपये का एक चेक ले लिया, जो 07/05/2026 की तारीख में दिया गया था, ताकि तुरंत नकदीकरण न हो सके।

अब तक 8.60 लाख नगद + 2.5 लाख का चेक = 11.10 लाख की उगाही

दीनदयाल ने अपनी शिकायत में बताया कि अब तक आरोपी ₹8,60,000 नगद और ₹2,50,000 का चेक ले चुका है। कुल मिलाकर ₹11,10,000 की अवैध वसूली की गई है। पीड़ित ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस जांच शुरू

पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही प्रवीण झा (Big Blackmailing) की कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और व्हाट्सएप चैट्स की साइबर जांच करवाई जा सकती है। साथ ही पीड़ित से मिले दस्तावेजों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News अपराध / हादसा छत्तीसगढ़