बिग ब्रेकिंग: एक दर्जन मकान जमींदोज… चंहुओर सिर्फ चीखें, पांच की मौत; तस्वीरों में भयावह मंजर
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार देर रात पटाखों में अचानक आग लग गई। तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में खिड़की-दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें तक पड़ गईं।इस घटना में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मलबे के नीचे दबे अन्य घायलों को जेसीबी मशीन ने निकालना शुरू कर दिया है।
घटना शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा की है। रात करीब 10.30 बजे करीब नेशनल हाईवे पर नौशहरा में एक मकान के अंदर रखे हुए पटाखों में अचानक आग लग गई। पटाखों में आग लगने से तेज विस्फोट हुआ और तेज धमाके की आवाज के साथ ही आसपास के मकानों की दीवारें गिर गईं। कई मकानों में दीवार में दरार आ गईं।
आसपास के तीन मकानों की दीवार गिर गईं। अन्य मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले एक परिवार की मीरा देवी (52) निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया।
धमाका इतना तेज था… लगा फट गया बम
धमाके से नौशहरा निवासी अनिल कुमार, महेशचंद्र, नाथूराम, चंद्रपाल, श्याम सिंह, पप्पू, भोला, राकेश आदि के मकानों की दीवारें गिर गईं। चारों ओर चीख पुकार मच गई। विस्फोट की जानकारी होने पर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। घायल बिश्नू व उसके पिता राकेश को रात करीब 11:15 बजे सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। वहां दोनों का उपचार चल रहा है।
विस्फोट में 12 से अधिक मकान हुए जमींदोज
विस्फोट में आसपास के 12 से अधिक मकान जमींदोज हो गए। मौके पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मकानों के मलबे में अभी अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई है। दो बुलडोजर से मलबा हटाया जा रहा था। आसपास के कई अन्य लोगों के मकानों की दीवारों में भी दरार आ गई हैं।
इन लोगों के मकान भी हुए प्रभावित
विस्फोट होने से भोले, विनोद कुशवाहा, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेन्द्र, संतोष आदि के मकानों की दीवारों में दरार आ गईं। वहीं उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
2017 में शिकोहाबाद में पटाखा फैक्टरी में हुआ था धमाका
शिकोहाबाद में इसी तरह का धमाका 2017 में हुआ था। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वीड्स मोती की फैक्टरी में अवैध रूप से बन रहे पटाखों में तेज धमाके के साथ आग लग गई थी। इसमें सात मजदूर जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी।
शिकोहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रभात माहेश्वरी की सूर्या वीड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी को मोहल्ला खेड़ा निवासी आलोक गुप्ता ने लीज पर लिया है। फैक्टरी में मोती बनाने के साथ ऊपर की मंजिल पर पटाखे और खिलौने बनाने का काम अवैध रूप से चल रहा था।
सात वर्ष पूर्व हुए पटाखा की फैक्टरी में आग लगने की घटना से भी जिम्मेदार अफसरों ने सबक नहीं लिया। उसी का परिणाम है कि सोमवार को देर रात नौशहरा में पटाखा के गोदाम में आग लगने के कारण तीन लोगों की जान चली गई।
घनी आबादी में कैसे बना दिया पटाखे का गोदाम
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि आखिर घनी आबादी के बीच पटाखे का गोदाम कैसे बना दिया। इसकी अनुमति भूरे खां ने ली थी या फिर अवैध रूप से गोदाम संचालित किया जा रहा था। इसकी जांच करने की जरूरत है।
दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए शिकोहाबाद ही नहीं बल्कि फिरोजाबाद में भी अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ फायर विभाग की टीम को अवैध रूप से भंडारित होने वाले पटाखों के खिलाफ अभियान चलाना होगा। ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….