बड़ी खबर : ASP अभिषेक महेश्वरी का घर सील, CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी अब भी जारी

बड़ी खबर : ASP अभिषेक महेश्वरी का घर सील, CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी अब भी जारी

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई बड़े अधिकारियों और नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर CBI की टीमें पहुंचीं और तलाशी ली। इस दौरान पूर्व सीएम बघेल से पूछताछ भी की गई।

CBI की इस कार्रवाई के दौरान बघेल के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े मामलों में की जा रही है।

IPS, IAS और ASP अधिकारियों पर भी CBI का शिकंजा

CBI ने पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG आनंद छाबड़ा, ASP संजय ध्रुव और दो पुलिसकर्मियों नकुल-सहदेव के घरों पर भी छापा मारा। इसके अलावा, भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची।

इस कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के OSD मनीष बंछोर, रायपुर के पूर्व SSP प्रशांत अग्रवाल और पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के घरों की भी छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

ASP अभिषेक माहेश्वरी का बंगला CBI ने किया सील

वहीं खबर आ रही है कि CBI की टीम ने जब ASP अभिषेक महेश्वरी के घर पर दबिश दी, तो वहां कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद अधिकारियों ने उनके बंगले को सील कर दिया।

इस पूरे मामले में CBI की कार्रवाई लगातार जारी है और छत्तीसगढ़ की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर