Site icon unique 24 news

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई…6 की मौत

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन के पास एक MEMU पैसेंजर ट्रेन खड़ी हुई मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में आज से SIR कार्यक्रम का शुभारंभ: गणना फार्म 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक भरे जाएंगे – unique 24 news

हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल ओवरशूट करना (सिग्नल पार करना) बताई जा रही है। बताया गया कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल तोड़ दिया और सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर से ट्रेन का एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेल संचालन ठप

टक्कर के चलते ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।

जांच के आदेश

रेलवे ने इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल सुरक्षा आयुक्त मामले की जांच करेंगे। तकनीकी विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-चंपा जंक्शन: 808595652रायगढ़: 975248560पेंड्रा रोड: 8294730162घटना स्थल आपात नंबर: 9752485499, 8602007202

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि बचाव कार्य जारी है और जल्द ही ट्रैक पर परिचालन बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version