UIDAI का नया कदम, अत्याधुनिक आधार ऐप लॉन्च करने की तैयारी

UIDAI का नया कदम, अत्याधुनिक आधार ऐप लॉन्च करने की तैयारी

नई दिल्ली :- आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अब तकनीक के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही है। UIDAI जल्द ही एक नया और अत्याधुनिक आधार ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की पुष्टि खुद UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने की है।

नया आधार ऐप में खास

UIDAI प्रमुख ने बताया कि नया ऐप पूरी तरह तैयार है और इसकी टेस्टिंग और डेमो प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। ऐप को अगले 2-3 महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इस नए ऐप में मिलेगा, आइडेंटिटी शेयरिंग फीचर- अब आधार डिटेल्स शेयर करना होगा और भी आसान। यूज़र परमिशन बेस्ड डेटा शेयरिंग- कोई भी जानकारी बिना आधार होल्डर की अनुमति के शेयर नहीं होगी। डिजिटल इंटरफेस- फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, सारी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से होगी।

मोबाइल नंबर अपडेट अभी भी मैनुअल ही रहेगा

UIDAI के सीईओ ने साफ किया कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट कराना ऑनलाइन संभव नहीं है। यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है और इसे केवल आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े … पूर्व गृहमंत्री ने कोरबा कलेक्टर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप – unique 24 news

प्रोसेस

नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराएं

नया मोबाइल नंबर अपडेट कराएं

फेक आधार कार्ड की होगी तुरंत पहचान

UIDAI ने फर्जी आधार कार्ड पर भी सख्ती बरती है। हर आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड के जरिए उसकी सत्यता की जांच की जा सकती है। स्कैन करने पर कार्डधारक की असली जानकारी सामने आ जाती है। इससे फेक कार्ड्स की पहचान आसान हो गई है।

UIDAI की इस नई पहल से आधार कार्ड की सुरक्षा और उपयोगिता दोनों में इजाफा होगा। डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को मजबूती मिलेगी और यूजर्स को अपने पहचान पत्र को इस्तेमाल करने में अधिक सुविधा व नियंत्रण मिलेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques देश दुनियां