वेब-डेस्क :- भारतीय जनता पार्टी ने रमजान के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष किट वितरित किया जा रहा है।
कब और क्यों शुरू हुई योजना?
यह योजना 25 मार्च को शुरू की गई है, जो ईद तक चलेगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसे गरीब मुस्लिम परिवारों की मदद के उद्देश्य से शुरू किया है, ताकि वे खुशी के साथ ईद मना सकें।
यह भी पढ़े …
NEET UG 2025: बदला पेपर पैटर्न, टॉप स्कोर हासिल करना अब बड़ी चुनौती
क्या है ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में?
इस किट में रोजमर्रा की जरूरत की चीजें शामिल हैं, जिनमें – सेवइयां, चीनी, सूजी, बेसन,ड्राई फ्रूट्स आदि शामिल है। साथ ही महिलाओं के लिए सलवार सूट का कपड़ा भी दिया जा रहा है। प्रत्येक किट की लागत 500 से 600 रुपये आंकी गई है।
कैसे मिलेगा लाभ?
भाजपा के 32,000 पदाधिकारी देशभर की 32,000 मस्जिदों के साथ समन्वय कर रहे हैं । प्रत्येक मस्जिद कमेटी के माध्यम से 100 जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर किट वितरित की जाएगी।
योजना का लेना है लाभ तो-
– स्थानीय मस्जिद कमेटी से संपर्क करें और पूछें कि वे इस योजना में शामिल हैं या नहीं।
– भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय नेताओं से जानकारी प्राप्त करें।
– यदि आपका परिवार जरूरतमंद श्रेणी में आता है, तो संबंधित अधिकारियों से पंजीकरण की प्रक्रिया पूछें।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….