भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री आपस में भिड़े : विडियो वायरल

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री आपस में भिड़े : विडियो वायरल

आगरा:- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आगरा के बीजेपी विधायक डॉ जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामबाबू हरित आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। खास बात यह रही कि ये सब एक शवयात्रा निकलने के दौरान हुआ। लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा में हाथापाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स तमात तरह के कमेंट कर रहे हैं।

लोकतंत्र के सेनानी के निधन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे दोनों

अर्जुन नगर में मंगलवार सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश ने ने पूर्व मंत्री रामबाबू हरित को साइड में हटने को कहा। इसको लेकर तकरार शुरू हो गई। मौके पर मौजूद गनर और अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस घटना के बाद विधायक समर्थक शाहगंज थाने पहुंचे।

https://x.com/UPNBT/status/1904461257937142109?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1904461257937142109%7Ctwgr%5Ee6836642d5586ed1fcb400566a909338d1133c0d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-21600842471874712461.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html

यह भी पढ़े ..

महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त बीड में एवोकाडो की खेती से किसान बना करोड़पति

सड़क पर गिर गया पूर्व मंत्री का मोबाइल फोन

वीडियो में देखा जा सकता है कि शवयात्रा निकलते समय पूर्व मंत्री रामबाबू हरित आगे-आगे चल रहे थे। वह अपने फोन से वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान विधायक जीएस धर्मेश आते हैं और पूर्व मंत्री को किनारे हटने के लिए कहते हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है। धक्‍कामुक्‍की में पूर्व मंत्री का फोन जमीन पर गिर जाता है जिसे एक समर्थक उठाकर उनको देता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

खबरें अन्य राज्यों की