Site icon unique 24 news

राहुल गाँधी के लोकतंत्र संबंधी बयान पर भाजपा का पलटवार

वेब-डेस्क :- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर भाजपा ने गुरुवार को तीखा हमला बोला है। राहुल ने कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में भारत के लोकतंत्र को लेकर बयान दिया था और देश में विभिन्न धर्मों, भाषाओं और परंपराओं के बीच उत्पन्न खतरों की बात कही थी। इस पर भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की छवि खराब करते हैं और लोकतंत्र की आलोचना का अवसर पाकर देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने फिर से विदेशी मंच पर भारत को अपमानित किया। उन्होंने कहा कि लंदन में लोकतंत्र की बदनाम, अमेरिका में संस्थानों का मजाक बनाने के बाद अब कोलंबिया में राहुल गांधी ने भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर ठेस पहुंचाई। भाटिया ने इस बयान पर सिर्फ असहमति ही नहीं जताई बल्कि इसे देश की अवमानना भी बताया।

https://x.com/gauravbhatiabjp/status/1973700831238119647?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1973700831238119647%7Ctwgr%5E98137dd3b3f8566bab9b6100fbba2d4d2f2f7e57%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fbjp-slams-rahul-gandhi-statement-on-democracy-says-he-tarnishes-country-image-abroad-2025-10-02

प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को घेरा
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी भारत-विरोधी बयान देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी-वाड्रा परिवार ने 70 साल तक देश को गरीबी में रखा और पिछड़ा बनाए रखा। भंडारी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, तब राहुल गांधी जलन और नफरत में लोकतंत्र और प्रगति पर सवाल उठाते हैं।

https://x.com/ANI/status/1973704165395210242?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1973704165395210242%7Ctwgr%5E98137dd3b3f8566bab9b6100fbba2d4d2f2f7e57%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fbjp-slams-rahul-gandhi-statement-on-democracy-says-he-tarnishes-country-image-abroad-2025-10-02

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद का कड़ा हमला
इस मामले में भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बोगोटा, कोलंबिया में भारत में लोकतंत्र न होने और लोगों की बोलने की आजादी न होने का दावा किया। प्रसाद ने आरोप लगाया कि गांधी प्रधानमंत्री मोदी और देश की प्रगति की आलोचना करते हैं और चीन की तारीफ करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि विदेश में देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को जनता वोट नहीं देगी।

‘विदेश जाकर बदनाम करना आदत बन गई’
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आदत हो गई है कि वो विदेश जाकर भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों को बदनाम करते हैं। मेघवाल ने कहा कि देश की जनता इस तरह के व्यवहार को पसंद नहीं करती।

यह भी पढ़े .. YRKKH : सीरियल में बड़ा ट्विस्ट, क्या अभिरा-अरमान एक बार फिर होंगे एक ? - unique 24 news

राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने लगाया ये आरोप
राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव ही ऐसा है। वे अपनी पार्टी के स्वयंभू युवराज हैं और हमेशा भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकारें थीं तब भी फैसले विदेशी दबाव में ही लिए जाते थे। बेधम ने दावा किया कि आज दुनिया भारत की बात मान रही है और यह बात राहुल गांधी को हजम नहीं हो रही।

कोलंबिया में क्या बोले राहुल गांधी?
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहे हमले का है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है और लोकतंत्र ही इसे मजबूती देता है।

वहीं, चीन पर राहुल ने कहा कि भारत और चीन की तुलना गलत है, क्योंकि चीन केंद्रीकृत और तानाशाही ढांचे पर चलता है, जबकि भारत की ताकत उसकी भाषाई, धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस विविधता को दबाया गया तो देश में गहरी दरारें पैदा होंगी।

राहुल ने वैश्विक राजनीति पर बोलते हुए कहा कि सुपरपावर बनने का रास्ता ऊर्जा बदलाव से होकर गुजरता है और आज अमेरिका व चीन इस ट्रांजिशन की दौड़ में हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस टकराव के बीच खड़ा है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी चुनौती रोजगार सृजन और उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था का विकास है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version