रायपुर। वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके लिए राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ में यह अहम कार्यशाला अब 1 मई को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की जाएगी। पहले यह बैठक 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।
इन नेताओं की होगी मौजूदगी
इस कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। पहले इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और जनजागरण अभियान के प्रभारी दुष्यंत गौतम को आना था, लेकिन अब उनकी जगह राधा मोहन सिंह रहेंगे।
यह भी पढ़े ….
IFS TRANSFER : वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई जिलों के बदले गए डीएफओ, आदेश जारी
क्यों हो रही है बैठक?
वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है, जिसे संसद के दोनों सदनों से पारित करने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। हालांकि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और देश के कुछ हिस्सों में इसका विरोध भी हो रहा है। ऐसे में भाजपा ने इस कानून को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मई महीने से देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाने की योजना बनाई है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम
यह बैठक छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के लिए राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए भाजपा कानून के पक्ष में जनता को जानकारी देकर अपना जनाधार मजबूत करना चाहती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….