रायपुर :- छत्तीसगढ़ में चुनाव का जोशीला वातावरण बना हुआ है। नगर निगम रायपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे आज नामांकन भरने जा रही है। प्रत्याशी चौबे ने नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी भी मौजूद रहे। बता दें कि आज नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होने को है जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें… इतिहास में पहली बार, 11,000 किलो मिर्ची की दी जाएगी आहुति – unique 24 news
भाजपा ने रायपुर से मीनल चौबे को महापौर प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दे वे पूर्व में तीन बार पार्षद रह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। मीनल चौबे की पहचान भाजपा महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एक प्रभावशाली और तेजतर्रार नेता के रूप में बनी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….