रायपुर :- ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इकाई द्वारा भारत रत्न एवं संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर बिलासा ब्लड बैंक के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार में कुल 103 यूनिट रक्तदान किया, जो सामाजिक दायित्व एवं मानवीय सेवा का एक ऐतिहासिक उदाहरण है।
यह भी पढ़ें……तेलंगाना में हेल्थकेयर बदलाव के लिए अपोलो का ₹1,700 करोड़ का निवेश – unique 24 news

शिविर के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण भाग मंत्री ओम साहू ने पत्कारों से चर्चा करते हुए कहा कि,
“सामाजिक समरसता दिवस पर आयोजित इस भव्य रक्तदान शिविर में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । 103 यूनिट रक्तदान कर सभी ने मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिए गए समरसता, समानता एवं सामाजिक न्याय के संदेश को सार्थक किया है।
वहीँ विश्वविद्यालय अध्यक्ष शशांक सोनवानी ने कहा कि,
“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्र हित एवं जनहित में कार्य करता रहा है। भविष्य में भी विश्वविद्यालय परिसर में ऐसे जनसेवा से जुड़े आयोजन नियमित रूप से जारी रहेंगे।”
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

