बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने विनोद खन्ना को किया याद

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने विनोद खन्ना को किया याद

वेब-डेस्क :- बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सोमवार 6 अक्तूबर, 2025 को दिवंगत स्टार विनोद खन्ना की 79वीं जयंती पर उन्हें याद किया। इसके साथ ही जैकी श्रॉफ ने 2006 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘भूत अंकल’ के 19 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया।

जैकी का पोस्ट
जैकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनोद खन्ना की फोटो कॉलेज शेयर की। विनोद की इस पोस्ट के साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा हमारे दिलों में #vinodkhanna।’

विनोद खन्ना के बारे में
हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे विनोद खन्ना ने 1968 में अपना करियर शुरू किया। शुरुआत में वे छोटी भूमिकाओं और विलेन के रोल में नजर आए। फिल्मों जैसे ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ और ‘अचानक’ में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए। 1970 के दशक में ‘हाथ की सफाई’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘कुर्बानी’ जैसी हिट फिल्मों से वे सुपरस्टार बने। पांच साल के ब्रेक के बाद 1987 में ‘इंसाफ’ से वापसी की। बाद में ‘वांटेड’ और ‘दबंग’ सीरीज में पिता के रोल के लिए तारीफ मिली। 27 अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया।

‘भूत अंकल’ को लेकर पोस्ट
जैकी ने आज एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। जैकी ने ‘भूत अंकल’ फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर किया। यह फिल्म मुकेश सहगल ने बनाई थी। इसमें देव के. कांतवाल भी मुख्य भूमिका में नजर आए। कहानी एक छोटे लड़के की है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे एक मरे हुए समुद्री डाकू के भूत से दोस्ती हो जाती है। भूत अपनी जादुई ताकतों से लड़के की मदद करता है और शहर को एक बुरे आदमी से बचाता है। इस पोस्ट के साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, “#19yearsofBhootAnkle”।

यह भी पढ़े … iphone की लत में बच्चे ने बेची किडनी, दांव पे लगा दी अपनी ज़िन्दगी – unique 24 news

जैकी का वर्कफ्रंट
जैकी अगली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखेंगे। अहमद खान की इस फिल्म में जैकी के अलावा अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस, तुषार कपूर, आफताब शिवदासनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और सयाजी शिंदे भी हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत