Breaking News – 11 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश जारी

Breaking News – 11 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश जारी

दुर्ग :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रशासनिक कारणों से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( SP ) कार्यालय द्वारा 18 जुलाई 2025 को जारी यह आदेश जारी हुआ है, जिसके अनुसार, 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी सूची के अनुसार, एसएएफ में तैनात प्रशार 334 योगेश कुमार चंद्राकर को मुंद्रा भेजा गया है, वहीं चौकी अंजोरा के संतोषनीय रेंन लाल साहू और थानेदार कातिफ देव यादव को यातायात शाखा में भेजा गया है। वहीँ बिलाईगढ़टी में पदस्थ प्रशार 1260 इन्द्रजीत कुमार तथा रानीतराई के प्रशार 659 ज्ञानेश्वर प्रसाद देवांगन को भी यातायात में पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़ें….रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर – unique 24 news

आरक्षक स्तर पर भी कई तबादले हुए हैं। मोहननगर, कुटेली और पद्मनाभपुर से जुड़े आरक्षकों को यातायात शाखा में भेजा गया है। इनमें विनीत कुमार तिवारी, मुरलीधर वर्मा, एमएस कुमार चंद्राकर, अमित कुमार यादव, प्रशांत तिवारी और रमेश कुमार खलखो शामिल हैं।आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विवेक शुक्ला द्वारा जारी किया गया है। इसमें संबंधित अधिकारियों को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

देखें आदेश की प्रति 👇

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ दुर्ग – भिलाई