भोपाल में रिसेप्शन से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन,

भोपाल में रिसेप्शन से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन,

मध्य्प्रदेश :- भोपाल शहर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन पति के सामने प्रेमी की कार में बैठकर हो गई फुर्रर , रिसेप्शन से ठीक पहले वह अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन वहां से लौटते समय अचानक प्रेमी की कार में बैठकर चली गई। इस घटना से मैरिज गार्डन में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।दूल्हे का नाम आशीष रजक है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी मंगलवार को गंजबासौदा की रहने वाली रोशनी सोलंकी से हुई थी। बुधवार को भोपाल में शादी का रिसेप्शन था |

दूल्हे ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट टीटीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। दुल्हन ने पहले जताई थी असहमति, फिर परिवार के दबाव में की शादी जांच में सामने आया कि शादी के कार्ड बंटने के बाद दुल्हन ने अपने प्रेम संबंधों की जानकारी परिवार को दी थी और शादी से मना कर दिया था। हालांकि, परिवार ने समाज में बदनामी का हवाला देते हुए उसे विवाह के लिए राजी कर लिया। मंगलवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में शादी संपन्न हुई थी और बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना था।

यह भी पढ़े ……..

विदाई से पहले पंचर मिले थे दूल्हे की कार के टायर :- शादी के बाद जब विदाई का समय आया, तो दूल्हे की कार के चारों टायर पंचर मिले , इससे दुल्हन को बस से विदा किया गया।

रिश्तेदार से था प्रेम संबंध, परिवार ने किया था विरोध :- पुलिस के मुताबिक, लड़की का प्रेम संबंध उसके मोहल्ले में रहने वाले अनिकेत से था, जो दूर के रिश्ते में उसका चाचा लगता था। इसी कारण परिवार ने उनकी शादी के लिए मना कर दिया था। जब पुलिस अनिकेत के घर पहुंची,TT Nagar police station तो पता चला कि वह भी अपने दोस्तों के साथ लापता है। उसकी आखिरी लोकेशन सागर में मिली है। टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि पुलिस युवती की तलाश में जुटी है और उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News मध्यप्रदेश