3.50 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं Mahindra Thar, स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लो फायदा
Mahindra Thar 4×4 भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV है, थार को पहली बात साल 2020 में लॉन्च किया गया था 3 डोर थार की कामयाबी के बाद इस साल अगस्त में महिंद्रा ने Thar Roxx 5 डोर को बाजार में उतारा जो कंपनी की सुपर हिट SUV साबित हुई इस पर काफी लंबी वेटिंग चल रही है।
Thar Roxx को फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Thar के स्पेशल अर्थ एडिशन मॉडल पर फिलहाल 3.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है । यह डिस्काउंट डीलरशिप के द्वारा ऑफर की जा रहा है।
यह भी पढ़ें…Aadhaar Card Cancel: 65 हजार लोगों का आधार कार्ड होगा रद्द! ये है कारण, 14 दिसंबर अंतिम डेडलाइन
Thar स्पेशल अर्थ एडिशन खरीदने पर फायदा
महिंद्रा ने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले थार का अर्थ एडिशन बाजार में पेश किया लेकिन बहुत ज्यादा ग्राहक इसे नहीं मिले, जिसकी वजह से डीलरशिप पर पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है जो बिकने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में कंपनी इस कार पर 3.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं Thar स्पेशल अर्थ एडिशन की कीमत और फीचर्स…
दोइंजनऑप्शनमें मिलेगी थार
थार अर्थ एडिशन में भी वही इंजन है जो रेगुलर थार को पावर देता है। इस एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी थार अर्थ एडिशन के साथ ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। थार अर्थ एडिशन पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है।
जो लोग रेगुलर थार को देखकर बोर हो चुके हैं और इसमें कुछ नया चाहते हैं उनके लिए इस एडिशन को खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। इंजन में कोई बदलाव नहीं है बस फीचर्स आपको कई सारे मिल जाते हैं। इसके आलावा इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है।
आज होगी बुक तो साल 2026 में मिलेगी थार
महिंद्रा थार Roxx 5 डोर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस साल 15 अगस्त को इसे कार बाजार में उतरा गया था। कंपनी ने इसकी इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Thar Roxx के कुछ वेरिएंट पर 18 महीने का वेटिंग हो गया है। यानी अगर आप आज बुक करते हैं तो साल 2026 में आपको इस कार की चाबी मिलेगी।
Samsung One UI 7 स्पेशल फीचर्स
One UI के पिछले वर्जन के मुकाबले, इस बार सैमसंग ने सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में One UI 7 के संभावित फीचर्स पर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि, ऑनलाइन कुछ फीचर्स का खुलासा हो चूका है। One UI 7 में डायलर, मैसेज, गैलरी, कैलकुलेटर और क्लॉक ऐप सहित कई सिस्टम ऐप्स के आइकन के लिए नए कलर आने की उम्मीद है। लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन हैंडलिंग में भी सुधार की संभावना है।
मिलेंगे नए AI फीचर्स
यही नहीं कंपनी इस अपडेट के साथ नए AI टूल्स भी पेश कर सकती है, जिससे यूजर्स अपनी पोर्ट्रेट इमेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ‘रीस्टाइल’ कर सकेंगे। इसके अलावा, One UI 6.1.1 में पेश किए गए ‘स्केच टू इमेज’ फीचर को One UI 7 में और भी ज्यादा डिवाइस में एक्सपैंड किया जाएगा। सैमसंग के स्मार्टफोन्स में गूगल का ‘होमवर्क हेल्प’ फीचर भी शामिल किया जा सकता है, जिसे इस साल गूगल I/O इवेंट में पेश किया गया था।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….