Delhi Election में बसपा की एंट्री, इन सीटों पर मायावती उतार सकती हैं प्रत्याशी

Delhi Election में बसपा की एंट्री, इन सीटों पर मायावती उतार सकती हैं प्रत्याशी

Delhi Assembly Election: बहुजन समाजवादी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. BSP दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. 5 जनवरी को बीएसपी (Bahujan Samaj Party) अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर सकती है. वहीं 15 जनवरी तक BSP अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों और उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद मायावती (Mayawati) और उनके उत्तराधिकारी रैलियां करते हुए अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. बीएसपी को 2008 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 14.05 फीसदी वोट मिले थे तब बीएसपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. 2008 के बाद से बीएसपी के वोटिंग परसेंट में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बसपा ने दिल्ली चुनाव के लिए जो रणनीति तैयार की है, उसमें कैडर के साथ ही टिकट बंटवारे पर फोकस किया गया है. बसपा कैडर को एक्टिव करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को मैदान में उतारेगी. पार्टी की दिल्ली इकाई जगह-जगह कैडर कैंप के साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठकों का आयोजन करेगी. मायावती का स्पष्ट निर्देश है कि दिल्ली के दलित और बहुजन समाज को बसपा के साथ लाने का प्रयास किया जाए. दिल्ली में दलित समाज की आबादी करीब 20 फीसदी हैं और 12 सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं. मायावती की नजर इस वर्ग को साधने पर है.

यह भी पढ़ें…CM के सामने नक्सलियों का सरेंडर: 11 माओवादियों ने डाले हथियार, फडणवीस बोले- समाप्ति के करीब लाल आतंक

बसपा की चुनाव रणनीति में डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर फोकस की बात है. बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली की दलित बस्तियों, कॉलोनियों में घर-घर जाकर बसपा की नीतियों के बारे में बताएंगे और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी का रुख किस तरह का रहा है, इसे बताएंगे. टिकट बंटवारे में भी बसपा जातीय-सामाजिक समीकरणों का ध्यान रख फैसला लेगी. मायावती ने दिल्ली यूनिट से मजबूत उम्मीदवारों के नाम का पैनल बनाकर नेतृत्व को भेजने के लिए कहा है

पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण दोनों है. शहर को पांच जोन में बांटा गया है और सभी जोन में उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया की देखरेख के लिए प्रत्येक जोन में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. ये केंद्रीय समन्वयक अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देंगे और उन्हें बहनजी (बीएसपी प्रमुख मायावती) को भेजेंगे. अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला इन सिफारिशों के आधार पर होगा.

आकाश आनंद को बसपा ने सौंपी जिम्मेदारी

बता दें कि दिल्ली में मुख्यतौर पर आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीएसपी ने भी अब दिल्ली चुनाव में जनाधार बनाए रखने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. बीएसपी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव अभियान की कमान नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को दी है. आकाश आनंद 5 जनवरी को दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में स्थित आंबेडकर पार्क में रैली कर बसपा के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

चुनाव देश दुनियां