वेब डेस्क :- अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास खबर है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली इस कंपनी ने अपनी कारों पर विशेष ऑफर जारी किया है। जिसके तहत आप 5 साल चलाने के बाद अगर अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी को वापस करते हैं तो वह आपको 60% पैसा रिफंड कर देगी चलिए जानते हैं इस खबर में।
यह भी पढ़ें….15 साल पुरानी गाड़ी को ऐसे कराएं री-रजिस्ट्रेशन – unique 24 news
JSW MG मोटर इंडिया देश में नए और अलग तरह के वाहन ओनरशिप प्रोग्राम लाने के लिए जानी जाती है. यह बात ध्यान देने वाली है कि भारत में पहली बार BaaS (बैटरी ऐज अ सर्विस) प्राइसिंग मॉडल एमजी मोटर ही लेकर आई थी. कंपनी ने 3 साल बाद गाड़ी की तय रीसेल वैल्यू देने के लिए अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम भी शुरू किया था.
अब कंपनी ने एक नया और बड़ा कदम उठाते हुए Value Promise नाम का एक्सटेंडेड अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसमें पहले के 3 साल की जगह अब 5 साल तक का बायबैक कवर मिलेगा. इसका मकसद भारत में EV खरीदने वालों की रीसेल को लेकर चिंता को कम करना है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक कार बाजार अभी शुरुआती दौर में है.
MG का एक्सटेंडेड अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम
ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार JSW MG Motor India ने EV खरीदारों के लिए Value Promise नाम का 5 साल वाला अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम शुरू किया है. पहले कंपनी सिर्फ 3 साल का बायबैक देती थी, जिसमें EV मालिकों को 3 साल बाद गाड़ी की 60% तक तय कीमत मिलने का वादा किया जाता था. अब Value Promise के तहत यह अवधि बढ़ाकर 5 साल कर दी गई है. इस स्कीम में ग्राहकों को 40% से 60% तक की तय रीसेल वैल्यू मिलेगी. यह वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि ग्राहक कौन-सा प्लान चुनता है. अलग-अलग प्लान में 3 साल, 4 साल और 5 साल के लिए अलग-अलग तय कीमत होगी. MG का कहना है कि यह बायबैक प्रोग्राम किसी भी लोन या फाइनेंस स्कीम से अलग है.
कंपनी ने रखी ये शर्त
पहले यह अशोर्ड बायबैक सिर्फ निजी (प्राइवेट) ग्राहकों के लिए था, लेकिन अब इसे कमर्शियल ZS EV मालिकों और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी बढ़ा दिया गया है. यह सुविधा उन गाड़ियों पर लागू होगी जो 3 साल तक पुरानी हों और जिनकी सालाना रनिंग 60,000 किलोमीटर तक हो. कंपनी का यह नया Value Promise प्रोग्राम Zuno General Insurance के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य EV खरीदारों को 5 साल तक गाड़ी की कीमत घटने (डिप्रिसिएशन) के जोखिम से राहत देना है. इसके साथ ही ग्राहक यह फैसला कर सकते हैं कि वे गाड़ी अपने पास रखें, वापस करें या किसी दूसरी MG गाड़ी में अपग्रेड करें.
MG देश में नए और अलग तरह के वाहन ओनरशिप प्रोग्राम लाने के लिए जानी जाती है. यह बात ध्यान देने वाली है कि भारत में पहली बार BaaS (बैटरी ऐज अ सर्विस) प्राइसिंग मॉडल एमजी मोटर ही लेकर आई थी. कंपनी ने 3 साल बाद गाड़ी की तय रीसेल वैल्यू देने के लिए अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम भी शुरू किया था.
अब कंपनी ने एक नया और बड़ा कदम उठाते हुए Value Promise नाम का एक्सटेंडेड अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसमें पहले के 3 साल की जगह अब 5 साल तक का बायबैक कवर मिलेगा. इसका मकसद भारत में EV खरीदने वालों की रीसेल को लेकर चिंता को कम करना है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक कार बाजार अभी शुरुआती दौर में है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

