नई दिल्ली/रायपुर। रायपुर में पदस्थ भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग (CAG) के एक वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आय से अधिक संपत्ति (DA) मामले में गंभीर कार्रवाई की है। अधिकारी पर पिछले 12 वर्षों में भ्रष्टाचार और आपराधिक कदाचार के जरिए करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
CBI ने आरोपी के रायपुर स्थित निवास और कार्यालय परिसर में तलाशी अभियान चलाया है। जांच एजेंसी को शुरुआती पड़ताल में कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य मिले हैं।
CBI के अनुसार, आरोपी ने 1 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 के बीच अपने, पत्नी और बेटे के नाम पर कुल ₹3.32 करोड़ की अचल और चल संपत्ति अर्जित की, जो उसकी ज्ञात वैध आय से काफी अधिक है।