रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्वाध्यायी (प्राइवेट) विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और समय-सीमा घोषित कर दी है।
आवेदन की तिथियां
सामान्य शुल्क के साथ : 1 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
विलंब शुल्क के साथ : 1 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक
विशेष विलंब शुल्क के साथ : 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक
यह भी पढ़े … मार्च 2026 तक सशस्त्र माओवाद होगा समाप्त: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – unique 24 news
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
CGBSE ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा आवेदन पत्र केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से ही ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। विद्यार्थी सीधे फॉर्म नहीं भर सकेंगे। संस्थानों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे समय-सीमा के भीतर सभी पंजीकृत विद्यार्थियों का आवेदन भरवाएं।
संस्थानों को जारी किए गए निर्देश
मंडल ने सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यार्थी का फॉर्म छूटे नहीं। आवेदन की प्रक्रिया में सही जानकारी और दस्तावेज़ों की अपलोडिंग को लेकर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
आवेदन की प्रति देखने और भरने के लिए
विद्यार्थी संबंधित शैक्षणिक संस्था से संपर्क कर आवेदन की ऑनलाइन कॉपी देख सकते हैं और आवश्यक सुधार भी करवा सकते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….