Site icon unique 24 news

छत्तीसगढ़ ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

वेब-डेस्क :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने ग्रेड 3 (अलिपिकीय) भर्ती 2025 के तहत कापी होल्डर, प्लेट मेकर, प्रिंटर ऑपरेटर और जूनियर रीडर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Chhattisgarh Grade 3 Vacancy: महत्वपूर्ण तिथियां

रिक्त पद का विवरण

 

पद का नाम शासकीय मुद्रणालय रायपुर शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव कुल वेतन लेवल
कापी होल्डर 01 01 02 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
प्लेट मेकर 00 01 01 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
ग्रेनिंग मशीन आपरेटर 00 01 01 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर 02 00 02 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर 00 01 01 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर 01 00 01 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
ट्रेसर/रिटेचर/पे स्टर 01 01 लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
जूनियर रीडर 0- 01 01 लेवल 6 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)

यह भी पढ़े … पूर्व गृहमंत्री ने कोरबा कलेक्टर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप – unique 24 news

पात्रता मानदंड 

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) है। पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना आवश्यक है। जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version