CG NEWS: CMO भूपेन्द्र निलंबित, जानिए क्या वजह?

CG NEWS: CMO भूपेन्द्र निलंबित, जानिए क्या वजह?

CG NEWS: CMO भूपेन्द्र निलंबित, जानिए क्या वजह?

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दल्लीराजहरा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र वार्डेकर को निलंबित कर दिया है. CMO वार्डेकर पर आरोप है कि उन्होंने कोंडागांव नगर पालिका में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना के दौरान अध्यक्ष कक्ष के रिनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में गंभीर अनियमितता की है. मामले की जांच में आरोप सही साबित हुए, जिसके बाद उनके द्वारा की गई अनियमितता को गंभीर कदाचार मानते हुए राज्य शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें…CG BREAKING: कवासी लखमा की पूछताछ पर बोले बृजमोहन, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में CMO वार्डेकर को मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय, जगदलपुर नियत किया गया है. मंत्रालय द्वारा जारी निलंबन आदेश की प्रति नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक को प्रेषित करते हुए राज्य शासन ने भूपेन्द्र वार्डेकर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए समय-सीमा में आरोप पत्रादि का प्रारूप विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़