CG News : कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर, तालाब के पास गिरे तीन बच्चे, दो की हालत गंभीर

CG News : कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर, तालाब के पास गिरे तीन बच्चे, दो की हालत गंभीर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली ने एक बार फिर डर का माहौल खड़ा कर दिया। कुरूडीह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन बच्चे झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना सोमवार दोपहर की है जब मनीष कश्यप (14 साल), लोकेश कुमार कर्ष (13 साल) और उनका एक अन्य दोस्त गांव के पास स्थित तालाब के किनारे घूमने निकले थे। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ अचानक बिजली गिर गई और तीनों बच्चे वहीं जमीन पर गिर पड़े। दो बालकों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े …

Operation Sindoor : भारत ने नाकाम किए पाकिस्तान के मंसूबे, चीन-तुर्की के हथियारों को भी किया ध्वस्त, DGMO बोले…

जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त गांव से लगे एक तालाब के पास घूमने गए थे। तेज गर्जना और बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से तीनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद एक लड़के को होश आया और उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही 112 की मदद से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़