CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज! कई जिलों में हो रही बारिश

CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज! कई जिलों में हो रही बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है और कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जहां आंधी, ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 12 जिले- रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जशपुर, कांकेर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज-आंधी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। साथ ही अलर्ट जोन जारी किए गए हैं। जशपुर में रेड अलर्ट, उत्तर छत्तीसगढ़ के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े …Viral video : राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार की हरकत से सियासत गरम   – unique 24 news

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटे में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर और राजनांदगांव में सतही हवा, गरज-चमक और बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जशपुर में ओलावृष्टि, सतही हवा, गरज-चमक और बारिश के साथ भयंकर तूफान की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है। कांकेर में अगले तीन दिनों में ओलावृष्टि, सतही हवा और बारिश के साथ भयंकर तूफान का रेड अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर में अगले तीन घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube 

छत्तीसगढ़