CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, रायपुर में 41 डिग्री तक पहुंचा तापमान

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, रायपुर में 41 डिग्री तक पहुंचा तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम की आंख मिचौनी जारी है। दिन के वक्त गर्मी और शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रायपुर और बिलासपुर में दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 21.7°C अंबिकापुर में दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बदल गरजने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही एक-दो स्थानों पर बदल गरजने के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर लगातार रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े …

चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव : प्रदेश नेतृत्व निर्विरोध चुना गया, रायगढ़ व महासमुंद में व्यापारी एकता पैनल को बड़ी जीत

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-3°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। वहीं अगले 4 दिनों में छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन साथ बिजली गिरने की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहने तथा दोपहर/शाम को आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम 42°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़