छत्तीसगढ़ के शैलेन्द्र कुमार देशमुख का ‘खेलो इंडिया’  खेलों में चयन

छत्तीसगढ़ के शैलेन्द्र कुमार देशमुख का ‘खेलो इंडिया’ खेलों में चयन

छत्तीसगढ़ :- छतीसगढ़ के निवासी और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के वरिष्ठ अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार देशमुख ने अपनी प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2008 में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआरएस में चयनित श्री देशमुख वर्तमान में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स (NACIN), रीजनल कैंपस, रायपुर में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

यह भी पढ़े …. भूपेश बघेल के 14 ठिकानों पर छापा, जाने कार्रवाई पर क्या था भाजपा का जवाब – unique 24 news

एडवेंचर स्पोर्ट्स और दुर्गम स्थानों में ट्रेकिंग के प्रति विशेष रुचि रखने वाले श्री शैलेन्द्र कुमार देशमुख का चयन गुलमर्ग, कश्मीर में आयोजित ‘खेलो इंडिया’ शीतकालीन खेल 2025 में अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वे इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में छत्तीसगढ़ और सेंट्रल जीएसटी विभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

छत्तीसगढ़ और सेंट्रल जीएसटी विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खेल प्रेमियों ने श्री देशमुख को इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश में साहसिक खेलों को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ है।वे इस प्रतिष्ठित आयोजन में सेंट्रल जीएसटी विभाग के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Blog खेल समाचार छत्तीसगढ़ देश दुनियां