परीक्षा में नंबर बढ़ाने का झांसा, पालकों से ठगी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, जारी की एडवाइजरी

परीक्षा में नंबर बढ़ाने का झांसा, पालकों से ठगी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, जारी की एडवाइजरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सीजन के बीच साइबर ठगों ने नई चाल चल दी है। रायपुर पुलिस ने एक गंभीर साइबर ठगी का खुलासा किया है, जिसमें शातिर जालसाज़ बच्चों के रिजल्ट सुधारने का झांसा देकर पालकों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े …

EOW में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! अब IG की जगह DG होंगे प्रमुख

इस मामले में साइबर ठग खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या अन्य शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बताकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। रायपुर पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार, ठग परीक्षा में नंबर बढ़ाने, बच्चों को पास कराने या कम्प्यूटर सिस्टम में डेटा बदलने का झूठा दावा करते हुए फीस या चार्ज के नाम पर बैंक खाता या यूपीआई डिटेल्स मांग रहे हैं। ये ठग खासकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सक्रिय हो गए हैं, और परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं।

इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस ठगी से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने और इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए हैं। साथ ही, पुलिस ने यह भी बताया है कि अगर किसी को ठगी का शिकार होने का संदेह हो, तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़