छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर बाई हाई फाई, 26 जुलाई से प्रदर्शित

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर बाई हाई फाई, 26 जुलाई से प्रदर्शित

मनोरंजन डेस्क :- जैसा कि नाम से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की मोर बाई हाई फाई ये एक मनोरंजक फ़िल्म है | ये कॉमेडी रोमांस से भरपूर पूरी तरह से पारिवारिक ताने-बाने पर आधारित एक शुद्ध मनोरंजक कहानी है।

छत्तीसगढ़ी फिल्मो की ये विशेषता है कि यह बहुत साफ सुथरी फिल्मे होती है, जिन्हें महिला दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ देखते है, निर्माता इस बात का ध्यान हमेशा से रखते हैं और उसी कड़ी में ये फ़िल्म है जिसमे हर वर्ग के लिए मनोरंजन के साथ ही संदेश भी है |

यह भी पढ़ें… ‘धर्मवीर 2: मुक्काम पोस्ट ठाणे’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च,CM शिंदे और सलमान ने… – unique 24 news (unique24cg.com)

इसमे गाने भी बहुत कर्णप्रिय है,पहली बार हीरो और निर्माता प्रकाश अवस्थी ने गाने भी लिखे और संगीत भी दिया है,सृष्टि देवांगन ने उत्कृष्ट काम किया है,बाकी कलाकारों ने भी जैसे योगेश अग्रवाल एस पी की भूमिका में,दीपाली पांडेय उनकी पत्नी व नेगेटिव भूमिका में,अनुपम वर्मा पिता की भूमिका में,विजय मिश्रा,और बाकी अभिनेताओ ने अपने चरित्र को जिया है। मोर बाई हाई फाई में एक औरत के संघर्ष की कहानी को तो दिखाया गया है जो घर,परिवार व समाज से लड़ते हुए अपनी मंज़िल को प्राप्त करती है और जिससे इसका सामना होता है वो कोई और नही बल्कि हर किसी के भीतर समाहित अभिमान है।

आपको बता दें कि कुछ इसी तरह ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर बाई हाई फाई में भी होता जंहा नायक व नायिका का सामना कुछ अभिमानियों से होता है और दोनों ही अपने स्वभिमान से उन अभिमानियों पर विजय प्राप्त करते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News छत्तीसगढ़