Site icon unique 24 news

कुणाल कामरा पे छिड़ा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिया प्रतिक्रिया

वेब-डेस्क :- देश में इन दिनों मुस्लिमों के आरक्षण के साथ-साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने डीके शिवकुमार के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डीके शिवकुमार वहीं बोल रहे हैं, जो कांग्रेस से उन्हें प्राप्त हुआ है। वहीं कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी ठेकों में चार फीसदी आरक्षण वाले मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कर्नाटक सरकार के द्वारा धर्म के आधार पर आरक्षण यह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के द्वारा दिए गए संविधान का अपमान है।

यह भी पढ़े …

AICC अधिवेशन के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन, भूपेश बघेल-पायलट सहित 15 नेता शामिल

CM ने दिया लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी
वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो दुष्प्रचार हुआ था, यह दुष्प्रचार ही नहीं किया था, लोकसभा चुनाव में विदेशी पैसा भी शामिल था। सीएम योगी ने कहा कि जार्ज सोरोस ने तो पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। यूपी में विदेशी पैसे लगने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशी पैसे लगे थे, वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा के संविधान को दिखाने पर सीएम योगी ने कहा कि आपको अभिव्यक्ति की आजादी मिलती है, पर आपकी अभिव्यक्ति की आजादी किसी पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए नहीं हो सकती है। दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों ने देश का चीर हरण करना, विभाजन की खाई को और चौड़ी करने के लिए इस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है।

सीएम योगी ने एएनआई के एक पॉडकास्ट में सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं है। बता दें कि बीजेपी अमेरिकी उद्योगपति जार्ज सोरोस के नाम पर कांग्रेस को घेरती रही है । पिछले साल दिसंबर में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ एशिया पैसिफिक से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के संबंध हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version