CIMS Bilaspur ने दी नई जिंदगी: पोलियो,रीढ़ विकृति पीड़ित महिला की सर्जरी

CIMS Bilaspur ने दी नई जिंदगी: पोलियो,रीढ़ विकृति पीड़ित महिला की सर्जरी

रायपुर :- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर CIMS Bilaspur के चिकित्सकों ने एक अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। मरीज दोनों पैरों में पोलियो और रीढ़ की हड्डी में गंभीर विकृति से पीड़ित थीं, जिसके कारण उनका चलना-फिरना अत्यंत कठिन हो गया था और पिछले कई महीनों से वे पेट में तेज दर्द और असहनीय तकलीफ झेल रही थीं।

महिला ने शहर के कई निजी अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन जटिल शारीरिक स्थिति और उच्च जोखिम को देखते हुए किसी ने सर्जरी का दायित्व नहीं लिया। अंततः सिम्स बिलासपुर की चिकित्सक टीम ने चुनौती स्वीकार की और सफल ऑपरेशन कर मरीज को नई जिंदगी दी।

यह भी पढ़े … CGPSC की 24वीं रिपोर्ट…! अनियमितताओं पर विधानसभा में गरमाएगा मुद्दा – unique 24 news

जांच के दौरान मरीज के गर्भाशय में लगभग 16 सप्ताह के गर्भ के आकार की बड़ी गांठ (ट्यूमर) पाई गई, जिसे सर्जरी के दौरान सुरक्षित रूप से निकाला गया। यह ऑपरेशन CIMS Bilaspur में आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क किया गया।

टीम और संचालन

सर्जरी का नेतृत्व डॉ. संगीता रमन जोगी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने किया। उनकी टीम में डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन (एसोसिएट प्रोफेसर) और डॉ. दीक्षा चंद्राकर (पीजी रेज़िडेंट) शामिल रहीं।

एनेस्थीसिया टीम का मार्गदर्शन डॉ. मधुमिता मूर्ति, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया विभाग ने किया। टीम में डॉ. भावना रॉयजादा, डॉ. श्वेता कुजूर, डॉ. मिल्टन देबर्मन और डॉ. सुरभि बंजारे शामिल थे, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी एनेस्थीसिया को कुशलता से प्रबंधित किया। सर्जरी के उपरांत मरीज की स्थिति पूरी तरह स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रही हैं।

CIMS Bilaspur की प्रशंसा

इस अवसर पर सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा, यह सर्जरी सिम्स संस्थान की चिकित्सा क्षमताओं, विशेषज्ञता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे चिकित्सक हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में मरीजों को सर्वोत्तम इलाज प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें