न्यूज़ डेस्क :- सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में नई बसाल्ट एक्स रेंज लॉन्च की है, जो कि भारत की पहली इंटेलिजेंट इन-कार असिस्टेंट फीटर्स से लैस एसयूवी है। इसके साथ ही वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइट, 360 डिग्री कैमरा समेत काफी सारी ऐसी खूबियां हैं, जो कि इस रेंज की एसयूवी में नहीं होतीं। बसाल्ट एक्स की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से भी कम है।
यह भी पढ़े … महज 6.29 लाख की है ये धाकड़ एसयूवी और सबसे तगड़ा माइलेज – unique 24 news
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन भारतीय बाजार में Citroën 2.0 – ‘Shift into the New’ विजन के तहत एक के बढ़कर एक गाड़ियां ला रही है और इनकी खास बात यह है कि ये बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती होती हैं। बीते दिनों सिट्रोएन सी3 एक्स लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने Basalt X रेंज लॉन्च की है, जिसमें CARA नाम का एक खास फीचर भी दिया गया है। कारा भारत का पहला इंटेलिजेंट इन-कार असिस्टेंट है, जो कि आपके दोस्त की तरह कार में हर सवालों के जवाब देगा और कंफर्ट के साथ ही सुविधाओं का खयाल रखेगा।
सिट्रोएन बसाल्ट एक्स की कीमतों की बात करें तो Puretech 82 MT 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 795,000 रुपये है। वहीं, Puretech 110 मैनुअल 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 10,82,000 रुपये है। Puretech 110 ऑटोमैटिक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 12,07,000 रुपये है। MAX मॉडल में Puretech 110 मैनुअल 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11,62,500 रुपये और Puretech 110 ऑटोमैटिक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 12,89,500 रुपये है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….