Site icon unique 24 news

विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 4 की छात्रा के मॉडल से मचा हड़कंप, जानें वजह…

कर्नाटक। कर्नाटक के चामराजनगर जिले के एक निजी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कक्षा चार की छात्रा द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल और उसके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

क्या है पूरा मामला?

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान एक छात्रा ने दो गुड़ियां बनाई, जिनमें से एक गुड़िया बुर्का पहने हुए थी और दूसरी छोटी ड्रेस में थी। छात्रा ने मॉडल में यह दिखाया कि बुर्का पहनी हुई गुड़िया को फूलों से सजे ताबूत में रखा गया है, जबकि छोटी ड्रेस पहनी गुड़िया को सांप और बिच्छुओं से भरे ताबूत में रखा गया है। इस वीडियो में छात्रा यह भी कहती है कि “अगर आप बुर्का पहनते हैं तो मरने के बाद शरीर को कुछ नहीं होता, जबकि छोटे कपड़े पहनने पर नर्क में जाना पड़ता है, जहां सांप और बिच्छू शरीर को खा जाते हैं।”

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे लोन के नियम, जानिए आपको क्या होगा फायदा

सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल

छात्रा के इस बयान के वायरल होते ही हंगामा मच गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी। कई यूजर्स ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और डीजीपी को टैग कर मामले की जांच करने की अपील की। इस मामले पर कर्नाटक के उपनिदेशक (शिक्षा) राजेंद्र राजे उर्स ने जांच के आदेश दिए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version