Site icon unique 24 news

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता का उत्सव अभियान

जगदलपुर । हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत विश्रामपुरी में बुधवार को स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इस पहल में पंचायत पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस के उत्साह के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।

यह भी पढ़े …स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल – unique 24 news

इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत करंन्दोला और सेमलनार में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सामुदायिक शौचालयों, व्यक्तिगत शौचालयों, नाडेप इकाइयों, वर्मी कंपोस्ट पिट्स, सोक पिट्स और कचरा सेग्रीगेशन (पृथक्करण) व्यवस्था का बारीकी से सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करने और उनमें सुधार लाने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version