Site icon unique 24 news

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल

अपर कलेक्टर ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
स्वतंत्रता दिवस में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू होंगे मुख्य अतिथि


.जगदलपुर । स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल लालबाग मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल रहे, उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने भी परेड की सलामी ली।
कलेक्टर श्री हरिस ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी संगम राम, सेकंड कमांड निरीक्षक गणेश राम यादव कर रहें है। परेड में 16 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें सीआरपीएफ 241 वीं बटालियन, सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन, 5 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, 19वीं पोखरण वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, नगर सेना,एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है।
जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू होंगे।
रिहर्सल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, आईपीएस श्री सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version