Site icon unique 24 news

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने ली तैयारियों की समीक्षा
मुख्य समारोह में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर होंगे मुख्य अतिथि


धमतरी । जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गरिमामय और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में आज डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े …स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल – unique 24 news
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस पूर्वाभ्यास में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण और फोटो सेशन शामिल थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, एसडीएम श्री पीयूष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होगा, जिसमें कुरूद विधायक श्री अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में सलामी, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, शहीद परिवारों का सम्मान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version