बादल फटा सड़कें टूटी, मकान बहे, हर तरफ सर्फ तबाही का मंजर

बादल फटा सड़कें टूटी, मकान बहे, हर तरफ सर्फ तबाही का मंजर

चमोली (उत्तराखंड) । उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार आधी रात बादल फटने से प्रलय जैसा मंजर देखने को मिला. थराली कस्बा और आसपास के गांव मलबे व पानी के सैलाब में तबाह हो गए. कई मकानों में मलबा घुसने से लोग चीख-पुकार करते हुए घर छोड़कर भागे. दर्जनों वाहन मलबे में दब गए और सड़कों पर बह निकला पानी तालाब में बदल गया. सागवाड़ा गांव में एक युवती की मौत हो गई जबकि कई लोग अब भी लापता हैं. एसडीएम आवास तक मलबे में समा गया, जिससे हालात की गंभीरता साफ झलकती है. प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को राहत-बचाव में झोंक दिया है.

यह भी पढ़ें…..ट्रंप के टैरिफ के दबाव के बीच भारत ने रूस के साथ की बड़ी डील – unique 24 news
शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में बादल फट गया. अचानक आई इस आपदा ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. बादल फटने के तुरंत बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और मलबे का सैलाब कई घरों, दुकानों और सड़कों में घुस गया. स्थानीय लोगों के अनुसार थराली बाजार, राड़ीबगड़ और चेपडो गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.
इस घटना में सागवाड़ा गांव की एक युवती की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य के लापता होने की जानकारी सामने आई है. अब भी 3 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. कई मकानों में पानी और मलबा घुस गया, जिससे लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो गए. वहीं, कई वाहन मलबे में दब गए और दुकानों की छतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.


हादसे के कारण थराली-ग्वालदम मार्ग और थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हो गया. सड़कों पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया. इस आपदा में एसडीएम आवास समेत जल संस्थान के कार्यालय और अन्य सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. पूरा एसडीएम आवास मलबे में दब गया. चमोली के डीएम संदीप तिवारी और अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में भी बादल फटा था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं, जुलाई के अंत में रुद्रप्रयाग के केदारघाटी क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा खबरें अन्य राज्यों की