CM साहब भुट्टा लेते जाओ:और CM डॉ. मोहन यादव ने रुकवा दिया काफिला

CM साहब भुट्टा लेते जाओ:और CM डॉ. मोहन यादव ने रुकवा दिया काफिला

भोपाल :- मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव की सदभावना और सादगी भरी तस्वीरें समय-समय पर सामने आते रहती हैं | ऐसी ही एक तस्वीर राजधानी भोपाल से सामने आई है जिसमें उन्होंने मानवीय और आत्मीय भाव दिखाया जिसने लोगों का दिल जीत लिया। राजधानी के भदभदा पुल से जब सीएम डॉ मोहन यादव निकले तो एक बहन ने उन्हें आवाज दी सीएम साहब भुट्टे लेते जाओ तो उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया।

यह भी पढ़ें…..भारत की लोकतांत्रिक परंपराएं पूरी दुनिया के लिए, प्रेरणा रही हैं: डॉ. रमन सिंह – unique 24 news

यही नहीं बिना ट्रैफिक रोके मुख्यमंत्री स्वयं गाड़ी से उतरे और सड़क किनारे भुट्टा बेच रही मुस्लिम बहन से संवाद किया। उन्होंने न केवल भुट्टा खरीदा, बल्कि वहीं खड़े होकर गर्मागर्म भुट्टे का स्वाद भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं के साथ आत्मीयता से बातें कीं और फोटो खिंचवाए।

CM डॉ. मोहन यादव ने इस अनुभव को X हैंडल पर साझा करते हुए लिखा की बारिश के मौसम में लोग अक्सर अपनी आजीविका के लिए भुट्टे का विक्रय रेहड़ी-पटरी और ठेले लगाकर करते हैं। यात्रा के दौरान बहना को भुट्टे का व्यवसाय करते देखा तो वहां रूक कर प्रोत्साहित किया और इसी दौरान बहनों और बच्चों के साथ फोटो खिंचवा कर आशीर्वाद लिया। यह पल आनंद की अनुभूति से सराबोर था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News मध्यप्रदेश सरकारी खबरें