रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 28 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लाला लाजपत राय जी का जीवन देश के लिए समर्पण, बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है। आपको बता दे उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और साथ ही अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ अपनी आवाज भी बुलंद की है । उन्होंने लाला लाजपत राय जी के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि लाला जी ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की।
लाला जी ने कहा था ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी’।
यह भी पढ़ें … गरियाबंद के जंगलों में एक नक्सली ढेर – unique 24 news
श्री साय ने कहा कि लाला जी की कही बात सच साबित हुई है और उनकी शहादत ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। लाला लाजपत राय का देश के लिए बलिदान हमें देश की उन्नति के लिए काम करने की सदैव प्रेरणा देते रहेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….