रायपुर। CM विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा में छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और निगम-मंडलों में भी नियुक्तियां होंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दो दिन के दिल्ली प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नगरीय निकाय के साथ पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से अवगत कराया। इस जीत को सुशासन, विकास और विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से जो लड़ाई हमारे जवान लड़ रहे हैं, उसके बारे में चर्चा हुई।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने बताया कि शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी चर्चा हुई। नगरी क्षेत्र के विकास के संबंध में बात हुई। छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ के निवेश पर चर्चा हुई। प्रदेश के हर क्षेत्र में थर्मल, हाइडल, कोल्ड स्टोरेज में ऊर्जा का प्रोडक्शन पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़े …महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए : पीएम मोदी – unique 24 news
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे को लेकर कहा…
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का दौरा और कांग्रेस पार्टी की बैठक पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी मुलाकात (सचिन पायलट से) हुई। एक ही प्लेन पर आए हैं। लेकिन बैठक उनका मामला है. लेकिन जो हाल होना था, कांग्रेस पार्टी का वह हो चुका है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….