Site icon unique 24 news

CG News : सक्ती के बंदोरा गांव में उतरा सीएम विष्णुदेव साय का उड़न खटोला, पीपल पेड़ के नीचे लगी चौपाल, ग्रामीणों से सीधा संवाद

रायपुर/सक्ती। छत्तीसगढ़ में जनता की समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज से सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इस विशेष अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सक्ती जिले के बंदोरा गांव का आकस्मिक दौरा किया। सीएम के आगमन पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया। करिगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने तिलक, आरती और कमल फूल भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया।

पीपल पेड़ के नीचे लगी चौपाल, ग्रामीणों से सीधा संवाद

करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगाई गई, जहां सीएम साय खाट पर बैठकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव खुले मन से मुख्यमंत्री के सामने रखे। सीएम ने ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं, खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना, के बारे में फीडबैक लिया।

जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने लाभार्थी सोनाई बाई के घर का दौरा किया। उन्होंने आवास की गुणवत्ता, निर्माण प्रक्रिया और लाभार्थी को मिली सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम ने इस दौरान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

यह भी पढ़े …

गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर दी धमकी, युवक गिरफ्तार, रेत घाट मैनेजर से कहा…

31 मई तक चलेगा सुशासन तिहार

छत्तीसगढ़ सरकार का सुशासन तिहार का तीसरा चरण 31 मई तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिना पूर्व सूचना के राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। वे समाधान शिविरों में शामिल होकर आमजन से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लेंगे। दौरे की गोपनीयता बनाए रखने के लिए केवल शीर्ष अधिकारियों को ही उनके कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version