Site icon unique 24 news

CM योगी ने किया रेलमंत्री से बात : महाकुंभ में बढ़ सकती है ट्रेनों की संख्या

प्रयागराज : महाकुंभ के भगदड़ में हुए हादसे के बाद से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है की उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेनों के संचालन और रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत किया है। रेल मंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। यह संभव है कि प्रयागराज में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाये।

मुख्यमंत्री ने बुधवार रात को वरिष्ठ अधिकारियों से महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन और सुविधाओं के बारे में चर्चा की है और आवश्यक निर्देश दिए है। CM ने कहा कि रास्ते में श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी उनकी जरूरतों का खास ख्याल रखें। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अमृत स्नान और सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी मूवमेंट क्षेत्र में प्रतिबंधित लगा दिया है। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के बाद भी सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब है। गुरुवार को भी 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है।

न्यायिक आयोग ने शुरू कर दिया है हादसे की जांच
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है। इसी हादसे की जांच पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। जनपद मार्केट स्थित सचिवालय भवन के आवंटित कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई है , जिसमें शुक्रवार को प्रयागराज जाकर घटनास्थल से अहम सुबूत और तथ्यों को जुटाने का निर्णय लिया गया है ।

यह भी पढ़ें … मूंगफली वाले को मिला टिकट, चुनाव मुक़ाबला हुआ अब और भी रोचक – unique 24 news

आपको बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर गृह विभाग ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया था, जिसने 24 घंटे के भीतर ही अपना कामकाज शुरू कर दिया है। गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोग के अध्यक्ष ने दोनों सदस्यों सेवानिवृत्त आईपीएस वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह के साथ बैठक की। अध्यक्ष ने बताया कि यह जांच प्राथमिकता के आधार पर होनी है, इसलिए हमने घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर कार्यभार संभाल लिया है। हमारे पास एक महीने का समय है, हम जांच तेजी से पूरी करने का प्रयास करेंगे। इसकी वजह से ही शुक्रवार को प्रयागराज जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाने का फैसला किया है जिसमे अधिकारियों, पीड़ितों, प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की जाएगी। आयोग भगदड़ की वजहों और परिस्थितियों की जांच करेगा और साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो उसके लिए सही सुझाव भी देगा।

आयोग को जाँच में सहयोग
आयोग को सहयोग के लिए स्टाफ भी मुहैया कराया गया है। इसमें राजधानी में तैनात एसीएम-2 अंकित कुमार और डीजीपी मुख्यालय की तकनीकी सेवा शाखा में तैनात डिप्टी एसपी हरिमोहन सिंह शामिल हैं। इसके अलावा आयोग को एक निजी सचिव, एक अपर निजी सचिव, दो कंप्यूटर ऑपरेटर, 3 तृतीय श्रेणी और 4 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी दिया गया हैं और साथ ही आयोग के तीनों सदस्यों को निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी दिए गए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version