Site icon unique 24 news

महाकुंभ में भगदड़ हाई लेवल पर : पल पल कि खबर ले रहे PM मोदी

प्रयागराज : महाकुंभ में भगदड़ मचा हुआ है जिसके लिए प्रशासन राहत-बचाव के कार्यों में जुटा हुआ है। खबर सामने आ रही है कि इस हादसे के चलते कई लोगों ने अपना जान गंवा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के बाद लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है और वह महाकुंभ की स्थिति पर नजर भी रख रहे हैं। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें … जानें भारत और पाकिस्तान की एयरफोर्स रैंकिंग – unique 24 news

सीएम योगी ने कहा 

“महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। पता चला है की रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी प्रात: से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं.”

ANI_HindiNews on X: “#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 https://t.co/9UuqRFuTGy” / X

सीएम ने आगे कहा “भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रात: से श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी ले रहे है। प्रयागराज में हालात वर्तमान तो नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव अभी भी बना हुआ है। संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ेंगे। सीएम योगी ने लोगो से अपील किया कि अफवाह पर ध्यान न देकर संयम से काम लिया जाये। ये आयोजन लोगों के लिए ही है और प्रशासन उनकी सेवा में लगा हुआ है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। आवश्यक नहीं है कि आप संगम नोज की तरफ ही आएं, 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बने हुए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें।”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version