दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी नहीं होंगे शामिल

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली :- दिल्ली में 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, हालांकि, अब तक नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आज सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है, इस बीच उत्तर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

क्या है वजह ?
मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली की जीत की बधाई दी है, लेकिन वे यूपी विधानसभा के बजट सत्र के चलते शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। दरअसल, 20 फरवरी (गुरुवार) को ही यूपी सरकार का बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इसी दिन बजट पेश करेंगे, जिसके चलते सीएम योगी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CM योगी को शपथ ग्रहण में शामिल होने की अनुमति दे दी है।

यह भी पढ़े…

‘भूत’ ने नाबालिग से कई बार किया रेप : पढ़े ये अविश्वसनीय मामला

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। साथ ही उद्योग जगत से गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी समेत कई उद्योगपति शामिल हो सकते हैं। वहीं अध्यात्म क्षेत्र से योग गुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ सकते हैं और साथ ही बॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए 50 एक्टर-एक्टरेस को भी बुलाया गया है।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां