कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक : दंतेवाड़ा

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक : दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा :- कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में नियद नेल्लानार योजना की एंट्री, सेचुरेशन, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के लिए उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, मछली पालन विभाग को वीटीपी रजिस्ट्रेशन कराने, आरएमएसए के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, जिले में पीएम श्री स्कूलों के मॉनिटरिंग, धरती आबा जनजाति ग्राम आदर्श उत्कर्ष अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, राज्य में 06 वर्ष तक के बच्चों का 100 प्रतिशत आधार कवरेज सुनिश्चित करना एवं पोषण ट्रैकर पोर्टल में आधार अपडेट करने, आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन मरम्मत कार्य (जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, जनपद पंचायत गीदम, जनपद पंचायत कटेकल्याण, जनपद पंचायत कुआकोंडा, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग), आस्था किरन्दुल की प्रगति, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान के तहत कैम्प लगाकर कार्य किये जाने, छत्तीसगढ़ राज्य में कृषक पंजीयन अभियान सीएससी द्वारा संचालन एवं भुगतान किये जाने, सभी विभागों एवं कार्यालयों में 31 मार्च 2025 तक ई-ऑफिस प्रणाली में स्थानांतरित जैसे साप्ताहिक समय सीमा बिन्दुओं पर कलेक्टर द्वारा दिषा निर्देष दिए गए। बैठक में जिला पंचायत श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें