बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हो रही बिजली बिल बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़े … जनपद पंचायत बस्तर में हुआ बुजुर्गों का सम्मान – unique 24 news

नगर के गीदम रोड स्थित बिजली विभाग दफ्तर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को लूट रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुफ्त बिजली योजना को बंद कर उपभोक्ताओं और किसानों के लिए बिजली काफी महंगी कर दी गई है।

टैरिफ बढ़ाए जाने से आम उपभोक्ताओं की कमर टूट रही है।. किसान खाद के लिए भटक रहे हैं, ऊपर से उन्हें बढ़ी बिजली दर की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बढ़ी बिजली दरें तत्काल वापस ले, वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग राजनीति